ACB की बड़ी कार्रवाई: बानसूर थाने के SHO के लिए घूस लेते हेडकांस्टेबल ट्रैप
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) अलवर एसीबी टीम ने थाने पर कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल सुरेश को 140000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मीणा ने बताया कि परिवादी मुकेश देवी ने 1 अगस्त को अलवर एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरे पति को बानसूर पुलिस ने अवैध रूप से हिरासत में लिया हुआ है तथा मेरे पति को छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की गई है। परिवादी महिला ने बताया कि उसके पति को पुलिस ने 17 जुलाई से बानसूर थाने पर बैठा रखा है। शिकायत के बाद सत्यापन कराया गया तथा एसीबी द्वारा जाल बिछा गया और शाम को थाने पर हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को 140000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। अलवर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मीणा ने बताया कि रिश्वत की राशि थानाधिकारी रविन्द्र कविया के लिए मांगी जा रही थी थानाधिकारी की संदिग्ध भूमिका के चलते थाना अधिकारी की भी जांच की जा रही है वही थाना अधिकारी रविंद्र कविया बानसूर थाने से गायब है तथा एसीबी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। अलवर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बानसूर थाना अधिकारी रविंद्र कविया तथा रीडर देवीसिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इस दौरान अलवर एसीबी पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र मीणा सहित एसीबी की टीम मौजूद रही