सात दिवसीय मेले व भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर:रथयात्रा 20 जून को
राजगढ़,अलवर(महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ़ कस्बे में 20 जून को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा व सात दिवसीय मेले को लेकर तैयारियो जोरो पर है। महंत पूरणदास व पंडित मदनमोहन शास्त्री ने बताया कि मेला कमेटी कि और से जगन्नाथ महाराज की 169 वीं रथयात्रा की तैयारियां शुरू कर दी गई। उन्होने बताया कि 4 जून को भगवान जगन्नाथ जी महाराज का 108 जल कलश व पंचामृत से अभिषेक होगा। तदपश्चात भगवान जगन्नाथ 15 दिनों के लिए गर्भ ग्रह में चले जायेंगे। आषाढ़ शुक्ला प्रतिपदा 19 जून को भगवान गर्भ ग्रह से बाहर आकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे। इसी दिन प्रातः काल 9:30 बजे नेत्रोत्सव व सांय 6:30 बजे चौपड़ बाजार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से माता जानकी की सवारी गाजे बाजे के साथ गंगाबाग स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी।जहां मंदिर मार्जन एंव गणेश पूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा। 20 जून को प्रातकाल 9:15 बजे दोज पूजन व 10:15 बजे जगन्नाथ जी महाराज का कंगन डोरा बांधने एंव हल्दी की रस्म निभाई जाएगी। इसी दिन सांय 8:30 बजे भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धार्मिक आस्था के केंद्र चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर से गाजेबाजे के साथ निकाली जाएगी। इसी के साथ सात दिवसीय मेले का आगाज भी होगा। 24 जून को भगवान जगन्नाथ व माता जानकी का वरमाला महोत्सव, व 27 जून भगवान जगन्नाथ माता जानकी संग विवाह रचाकर रथ में आरूढ़ हो पुनः चौपड़ बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर लौट आएंगे। इसी के साथ सात दिवसीय मेले का समापन भी होगा।