भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक रमेश खींची को बनाया प्रत्याशी: लोगों मे खुशी और जोश, बम पटाखे छोड़े
लगातार दो बार कांग्रेस से रहें है विधायक, एक बार कठूमर पंचायत समिति से प्रधान
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- कठूमर विधानसभा क्षेत्र एससी सुरक्षित सीट से भाजपा ने आज घोषित लिस्ट में पूर्व विधायक रमेश खींची को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। जैसे ही गुरुवार की शाम को लिस्ट जारी होते ही रमेश खींची का नाम आते ही कठूमर सहित क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश और उत्साह देखने को मिला।
भाजपा का टिकट रमेश खींची को मिलने पर समर्थकों ने गणेश मंदिर पर लड्डुओं का भोग मंदिर महंत अशोक भारद्वाज के द्वारा लगाकर कस्बे में ढोल-नगाड़े बजाकर हर्ष और उल्लास के साथ आतिशबाजी कर मनाई खुशी गई इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपेश भारद्वाज, नपा अध्यक्ष शेर सिंह मीणा, अपनाघर सेवा समिति अध्यक्ष युवा नेता सोमेश्वर चौधरी, समाज सेवी बने सिंह चौधरी, रमेश चौधरी, दीपा हुल्याणा,ओमी पहलवान रेला, सतवीर बरांडा, पूर्व प्रधान सुरेश चौधरी,जाहिद खान सहित अनेकों समर्थक रहे। इधर युवा नेता सोमेश्वर चौधरी ने कहा रमेश खींची को भारी बहुमत से जिताकर राजस्थान की सरकार में भेजेंगे और अबकी बार रमेश खींची को मंत्री पद को सुशोभित करने के साथ क्षेत्र का विकास कराएंगे।
गौरतलब है कि कठूमर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट के लिए एक दर्जन लोग दौड़ में थे,
जिसमें पूर्व मंत्री मंगलराम कोली,नरसी किराड़,मुन्नी देवी, खेमचंद कोली,राजेश जाटव, सहित कई लोग शामिल थे। लोगों को इस सीट को लेकर भारी उत्सुकता थी, रमेश खींची दो बार कांग्रेस से कठूमर के विधायक एवं एक बार कठूमर पंचायत समिति के प्रधान तथा अलवर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। सन् 2018 में कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लडा बाद मे भाजपा मे शामिल हो गए।