इनरव्हील क्लब व आयर्वेद विभाग के तत्वावधान में कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान
नगर पालिका आयुक्त मनीषा यादव ने अपने संदेश में कहा की सभी कोरोना फ्रंट वारियर्स के जज्बे को सलाम करते हुए हम सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं सभी कर्मचारी अपने अपने स्तर पर बढ़िया प्रयास कर रहे हैं जिसकी हम सराहना करते हैं
बहरोड़ अलवर
आज इनरव्हील क्लब बहरोड़ एवं आयुर्वेद विभाग बहरोड़ के तत्वाधान में नगर पालिका बहरोड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी का सम्मान समारोह किया गया! नगर पालिका आयुक्त मनीषा यादव ने अपने संदेश में कहा की सभी कोरोना फ्रंट वारियर्स के जज्बे को सलाम करते हुए हम सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं सभी कर्मचारी अपने अपने स्तर पर बढ़िया प्रयास कर रहे हैं जिसकी हम सराहना करते हैं
समारोह में इनरव्हील कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा द्वारा फूल माला पहनाकर सभी का सम्मान किया गया! इनरव्हील अध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने बताया कि यह कार्यकर्ता डोर टू डोर सर्वे कर रहे हैं और निरंतर सहयोग कार्य कर रहे हैं इसलिए इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हमने इन्हें आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया है और इनका सम्मान भी किया है! आयुर्वेद विभाग से से डॉ सुमन यादव द्वारा 17 जड़ी बूटियों द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक काढ़ा उपयोग करने की विधि बताई गई एवं स्वास्थ्य संबंधी जरूरी हिदायतें दी गईं! नगरपालिका से सहायक अभियंता सुनील यादव, राजस्व निरीक्षक संजीव शर्मा, अग्निशमन अधिकारी नरेश मीणा, अभियंता वीरेंद्र यादव नरेंद्र मीणा, सतपाल यादव,स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एंबेसडर प्रमोद अग्रवाल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता यादव, रेखा शर्मा, अनीता शर्मा, अरुणा रानी, सरोज देवी,रेखा रानी,आशा सहयोगिनी चंद्र कांता, सुमन देवी, रेखा देवी, पूनम देवी एवं पवित्रा आदि उपस्थित रहे
योगेश शर्मा