फेसबुक अकाउंट हैक कर ठगी का प्रयास बाल बाल बचे ठगी से पूर्व पार्षद
नगर (भरतपुर )ठगों के हौसले बुलंद कस्बे में पूर्व पार्षद ठाकुर सिंह ठगी के शिकार होने से बचे बाल बाल ₹30000 मांगने का किया गया था प्रयास
नगर (भरतपुर)
क्षेत्र में ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है।
शातिर ठगों ने ठगी का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। शातिर ठग फेसबुक अकाउंट हैक कर रिश्तेदारों और परिचितों को संदेश भेजकर ठगी करने वाले फिर सक्रिय हो गए हैं।
नगर कस्बे के प्रजापति समाज के सदस्य ठाकुर सिंह ने बताया कि मेरे पास गोपाल सिंह अध्यापक की फेसबुक आईडी से मैसेंजर पर एक मैसेज आया सर प्रणाम आप कैसे हैं मैंने बोला मैं ठीक हूं उन्होंने कहा एक इमरजेंसी है और एक मदद चाहिए मैंने कहा क्या मदद चाहिए आपको बताइए तो उन्होंने कहा मुझे ₹30000 चाहिए मैंने कहा कि ₹30000 आपको क्यों चाहिए तो उसने बताया कि कोई मिलने वाला है मेरा वह हॉस्पिटल में एडमिट है तो हॉस्पिटल में जमा करवाने हैं मैं आपको सुबह जल्दी यह पैसे वापसी कर दूंगा मैंने कहा कि आप अपना पहले पूरा परिचय दीजिए अपना मोबाइल नंबर दो मैं आपसे बात करता हूं तो उसने कहा कि मैं अभी हॉस्पिटल में हूं हॉस्पिटल में मोबाइल से बात करना अलाउड नहीं है आधे घंटे में मैं आपको कॉल करता हूं आप तब तक पैसे ट्रांसफर कर दीजिए कल मैं आपके पैसे आपको वापसी लौटा दूंगा मैंने कहा ठीक है आप मुझ से आधे घंटे बाद बात करें तब मैं बताता हूं फिर मैंने अपने मित्र गोपाल जी जोकि अध्यापक हैं सीनियर सेकेंडरी स्कूल कठूमर में मैंने उनका फोन नंबर लेकर गोपाल जी को फोन किया गोपाल जी से मेरी बात हुई गोपाल जी ने बताया भाई साहब मुझे पैसे की कोई आवश्यकता नहीं है मेरी फेसबुक आईडी हैंग हो गई है मेरे और भी मित्रों से किसी से 20000 किसी से 10000 किसी से 5000 मांगने का प्रयास किया है आप पैसा मत देना सावधान और सतर्क रहना फिर मैंने गोपाल जी को एक सुझाव दिया कि गोपाल जी आप इसकी एक एफ आई आर पुलिस मैं दर्ज करवाएं
लोकेश खंडेलवाल