कठूमर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन प्रक्रिया का हुआ श्री गणेश:निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा नामांकन
खेड़ली , अलवर (रोहित सिंघल)
कठूमर- विधानसभा क्षेत्र से चार दिन बाद एक निर्दलीय प्रत्याशी खुबीराम हरिजन द्वारा नामांकन भरा गया। जानकारी के अनुसार कठूमर विधानसभा क्षेत्र में चुनावो को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की अबकी बार विधानसभा चुनाव में कुछ बदलाव देखने को मिला कई दिग्गज और युवा प्रत्याशियों द्वारा पार्टी से टिकट को लेकर प्रयास किए गये है जिसके दौरान अभी सिर्फ कठूमर विधानसभा क्षेत्र से जारी हुई कांग्रेस की लिस्ट में युवा चेहरा घोषित किया है वहीं कांग्रेस पार्टी ने युवा चेहरे के रुप में समूची निवासी संजना जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है। हालांकि अभी बीजेपी की तरफ से लिस्ट जारी नहीं की गई और अभी कठूमर से भी कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। लेकिन लोगों में लिस्ट को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।वही 30 तारिख से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के चलते आज चौथे दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी खुबीराम हरिजन द्वारा कठूमर रिटर्निंग अधिकारी सुनील झिंगोनिया के समक्ष विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया गया। खुबीराम हरिजन कई बार लोकसभा और विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं।इधर नामांकन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।