कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो रहे पूर्व जनप्रतिनिधि
वैर....राजस्थान में 25 नवंबर को होने जा रहे विधान सभा चुनावो का जन संपर्क अभियान अपने परवान पर चढ़ने लगा है जन संपर्क के समय कांग्रेस में जबरदस्त आस्था रखने वाले कट्टर कांग्रेसी कांग्रेस की रीति नीति से परेशान होकर बीजेपी का दामन पकड़ रहे है। वैर विधान सभा से बीजेपी के प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के जन संपर्क अभियान में उपखंड भुसावर की ग्राम पंचायत दीवली की पूर्व सरपंच पूरन देई मीणा ने वैर विधायक भजन लाल जाटव की कार्य नीति से परेशान होकर बीजेपी का दामन थाम लिया और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली ने पूर्व सरपंच पूरन देई को पार्टी का पटका पहना कर स्वागत किया।
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाली पूर्व सरपंच पूरन देई मीणा ने वैर विधायक भजन लाल जाटव पर विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया की गांव में पानी की टंकी बनाये जाने के लिए जमीन दान की लेकिन दान की गई जमीन पर टंकी को नही बनने दिया । इस मौके पर ग्राम पंचायत दीवली की सरपंच भाग्य श्री मीणा पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा बीजेपी युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल के रमेश बाबा, राकेश उर्फ रौकी पथैना , जमुना लाल, बृजेश मीणा आदि मौजूद रहें।