कामा: दो पक्षों की कहासुनी में लगभग 200 लोगों ने व्यवसाई के घर पर किया ताबड़तोड़ हमला, जमकर हुआ पथराव
आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई लाठी भाटा जंग, झगड़े के दौरान की गई लूटपाट, भारी मात्रा में लोगों की भीड़ हुई जमा
सूचना मिलने के बावजूद भी देरी से पहुंचने पर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोग हुए नाराज
कामा (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामा के अंबेडकर सर्किल पर एक परिवार पर समुदाय विशेष के लगभग सैकड़ों अवैध खनन से जुड़े माफियाओं लोगों ने एक व्यवसाई के घर पर खराब पत्थर जबरन डालने से मना करने पर घर में घुसकर जमकर मारपीट व तोड़फोड़ कर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने तीन को मौके से पकड़ा बाकी फरार होने में सफल हो गए हैं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इकलेरा निवासी शुगर सिंह चौधरी जो अंबेडकर सर्किल पर खाद बीज की दुकान करते हैं उन्होंने अपने मकान के लिए टायरा के कुछ लोगों से निर्माण हेतु पत्थर मंगाए पत्थर घटिया किस्म का लाने पर उन्हें पत्थर लाने से मना कर दिया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई देखते देखते मामले ने तूल पकड़ा और खनन माफिया कहने लगे के 35-40 टोली पत्थर का आर्डर पूरा ही डालेंगे मना करने पर हमलावरों ने घर में घुस महिलाओं के मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया
कुछ देर बाद हमलावरों ने फोन कर अपने गॉव से कई दर्जन लोगों को बुला लिया और दुकानदार व उसके मकान पर हमला बोल दिया एक घंटे तक हमलावरों ने जमकर पथराव किया और लाठियां भांजी, करीब 1 घंटे तक जमकर तांडव मचाया पथराव में खाद विक्रेता के परिजनों को चोटे आई हैं और पथराव से मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है
घटना की सूचना मिलने पर कामा डीएसपी प्रदीप यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक थानाधिकारी सहित पुलिस बल तैनात है
कामा थाना पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर घटना के विरोध में पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बेढम हिंदू जागरण मंच के अशोक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा सहित सैकड़ों लोगों के साथ धरने पर बैठ गए आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर अन्य आरोपियों को फरार कर दिया बताया जा रहा है कि कामा थाना पुलिस अभी तक किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया है।