बालिका दिवस पर बालिकाओं को दी विधिक जानकारी

Jan 24, 2024 - 18:53
Jan 24, 2024 - 19:50
 0
बालिका दिवस पर बालिकाओं को दी विधिक जानकारी

भरतपुर, 24 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान की अनुपालना में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रामेश्वरी देवी राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय भरतपुर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में डिप्टी लीगल डिफेन्स काउन्सिल अधिवक्ता पुनीत गर्ग द्वारा उपस्थित बालिकाओं को उनके अधिकारों, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होने पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। शिविर में असिस्टेंट लीगल डिफेन्स काउन्सिल अधिवक्ता मृगराज मनहर द्वारा बालिकाओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध ऐसी क्रिमीनल गतिविधि है जिसमें कम्प्यूटर, नेटवर्क डिवाईस या नेटवर्क के जरिए ठगी की जाती है। साथ ही डाटा हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्राड, मोबाईल फ्रॉड एवं सेक्सटॉर्शन के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं इसके बचाव व सतर्कता के बारे में उपस्थित बालिकाओं को उपाय बताए गए। 

 शिविर में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुजाता चौहान द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं कन्या भू्रण हत्या की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की महिला अध्ययन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. निशा गोयल, सदस्य डॉ. रजनी वशिष्ठ, महाविद्यालय विधि प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजु पाठक, सदस्य डॉ. अल्का गोयल, महाविद्यालय की अकादमिक प्रभारी डॉ. करूणा गौर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर के वरिष्ठ लिपिक राहुल गुप्ता एवं कनिष्ठ लिपिक हेमा कष्यप, खुशबू, कोमल सिंघल एवं मानवी सिंह उपस्थित रहे।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow