राज ईएमई एनसीसी कर्नल ने कठूमर में कैडेट्स परेड का किया निरीक्षण
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर के व्याख्याता व सीटीओ एनसीसी उमेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को राज ईएमई एनसीसी के कर्नल एसपी राठी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर में संचालित एनसीसी गतिविधियों का निरीक्षण किया गया व एनसीसी प्रथम वर्ष बस द्वितीय वर्ष के कैडेट्स की परेड का निरीक्षण किया। तथा साथ ही 2022 में पास हुए गत वर्ष के कैडेट्स को एन सी सी ए प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। साथ ही एनसीसी में सम्मिलित होने वाले युवाओं को प्रमाण पत्रों की महत्ता के बारे में बताया गया की सेना की भर्ती में एनसीसी ए प्रमाणपत्र के 5 अंक मिलते हैं।
इधर प्रथम वर्ष एनसीसी कैडेट्स में आए युवा सावधान विश्राम की मुद्रा ठीक से नहीं करने पर उन्हें सावधान विश्राम की मुद्राएं सिखाई गई और बताया गया कि सावधान की स्थिति में बुत की तरह खड़ा रहना है किसी प्रकार की कोई भी हलचल नहीं होनी चाहिए। इस दौरान अगर आपके पैरों के नीचे सांप भी आएगा तो वह सीधा चला जाएगा आपको इस स्थिति में सांप भी नहीं काट सकता है। साथ ही उन्हें अनुशासन में रहकर दिशा निर्देशों की पालना करने साथ ही पोशाक के लिए उन्हें कपड़ा दिया गया और समय पर पोशाक सिलाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्या विराज चौहान सहित अलवर से आए अनेक अधिकारी व स्कूल कर्मचारी मौजूद रहे।