श्रावण के महीने में ही महादेव ने स्वयं विष पीकर संपूर्ण मानव जाति की रक्षा की थी- संत गुरुदेव भास्कर
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस दौरान राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज ने कहा कि वह श्रावण मास का ही महीना था जब समुद्र मंथन के समय निकले हुए विश को संपूर्ण मानव जाति की रक्षा के लिए संपूर्ण जगत के कल्याण के लिए शिवजी भगवान ने उस जहर को स्वयं पी लिया था और सभी की रक्षा की थी सभी को बचाया था,इसलिए उनको देवों के देव महादेव और विश के भगवान के नाम से भी जाना जाता है!उन्होंने कहा जो लोग यह कहते हैं कि स्वयं शिव जी भगवान नशा करते हैं वह गलत है क्योंकि महादेव ने अपनी इच्छा से विश का सेवन और नशा कभी नहीं किया उन्होंने तो संपूर्ण सृष्टि और मानव जाति की रक्षा और कल्याण के लिए जहर पिया था इसलिए उनको विश का देवता कहते हैं यह बात हमें समझने की जरूरत है! भगवान सिर्फ वही चीज ग्रहण करते हैं जो संपूर्ण लोगों के लिए कल्याण की हो और जिसके सेवन का कोई सदुपयोग हो!गुरुदेव भास्कर ने आगे कहा सब कुछ ईश्वर का दिया हुआ है हम उसे कुछ नहीं दे सकते हमारा केवल भाव और प्रेम है जो हमें ईश्वर के चरणों में समर्पित होकर भगवान को देना चाहिए! उन्होंने कहा जो लोग घमंड करते हैं उनका एक दिन पतन हो जाता है क्योंकि जब सबकुछ परमात्मा का दिया हुआ है तो घमंड किस बात का ईश्वर जब चाहे कुछ भी हमसे वापस ले सकते हैं इसलिए हमें विनम्रता से भक्ति युक्त कर्म करने चाहिए! इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे!
संजय बागड़ी की रिपोर्ट