बूढ़ी बावल गौशाला की मासिक बैठक में लंपी डिजीज को लेकर सतर्कता बरतने पर हुई चर्चा: रोटरी क्लब ने टीकाकरण के लिए दिए 26 हजार रुपये
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) कोटकासिम क्षेत्र के बूढ़ी बावल गांव में संचालित श्री कृष्ण गौशाला में रविवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गौशाला के अंदर गायों के लिए की जा रही चारे व पानी की व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया साथ ही गोवंशों में फैल रही लंपी डिजीज को लेकर सतर्कता बरतने पर भी चर्चा हूई।
आयोजित बैठक के दौरान वेटेरनरी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सत्यपाल के द्वारा गौशाला में बीमारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों को विस्तार से बताया गया साथ ही गौशाला में साफ सफाई रखने एवं गायों के लिए पीने के पानी में लाल दवा मिलाने सहित गायों के टीकाकरण के लिए सलाह दी गई। जिस पर बैठक में मौजूद रोटरी क्लब भिवाड़ी के अध्यक्ष संजीत यादव व इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा संध्या अग्रवाल की तरफ से गोवंशों के टीकाकरण हेतु 26 हजार रुपए मौके पर ही सहयोग स्वरूप भेंट किए गए।
वहीं यादव द्वारा गौशाला में आवश्यकता पड़ने पर आगे भी क्लब की तरफ से सहायता करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में शामिल सभी गौशाला कमेटी के सदस्यों ने गोशाला हेतु तन मन ओर धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक इस दौरान रोटेरी क्लब अध्यक्ष सरजीत यादव,सहप्रांत पाल सुरेश अग्रवाल, हरीश पालीवाल, विपुल कपूर,संजय गुलाटी, राजकुमार यादव, पवन शर्मा, अजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल, सुरेंद्र यादव, पार्षद सुभाष यादव, एडवोकेट महिपाल यादव, तेजपाल नागर व अनिल मुद्गल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
संजय बागड़ी की रिपोर्ट