सामुदायिक भवन पर सरपंच ने 3 वर्ष के कार्यकाल मे किए विकास का लोगों को दिया ब्यौरा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर कस्बे स्थित सामुदायिक भवन तहसील परिसर मंगलवार को पर ग्राम पंचायत के तीन बर्ष सफलता पूर्वक होने के उपलक्ष्य में विशेष बैठक का आयोजन सरपंच शेरसिंह मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सरपंच ने कहा कठूमर में 17 जनवरी 2022 से 17जनवरी 2023 तक 96 लाख की लागत से 26 विकास कार्य करवाये गये है। वहीं 36 साल से पंचायत समिति के सामने खाली पडी जमीन पर डाक विभाग एक बर्ष में साठ लाख की लागत से कार्यालय बनायेगा। इसके लिये डाक विभाग ने कलेक्टर अलवर के यहां पत्र लिखकर जानकारी दी है। इससे पूर्व ग्राम पंचायत के तीन बर्ष पूरे होने पर ग्रामीणो ने सरपंच का साफा माला पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर गोपेश भारद्धाज, बिजेंद्र चौधरी, गुल्लू दुरेजा,भोबल जाटव सहित समस्त वार्ड पंच अनेक गणमान्य लोग तथा ग्रामीण मौजूद रहे।