पुलिस और आरसी के समान ग्रेड पे करने की मांग को लेकर लगातार पांचवे दिन मैस का बहिष्कार कर जेल कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ नीरज जैन) पुलिस और आरएसी के समान ग्रेड पे करने की मांग को लेकर उप कारागार डीग पर कार्यरत सभी जेल कर्मियों ने मंगलवार को को लगातार पांचवे दिन भूखे रहकर अपनी ड्यूटी करते हुए धरना प्रदर्शन किया, कार्यवाहक उपकारापाल रामदेव गुर्जर ने बताया है कि डीग उप कारागार में लगातार पांचवे दिन मैस बंद रहा तथा सभी जेल कार्मिकों ने लगातार पांचवें दिन भूखे रहकर ड्यूटी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
जेल कर्मीयो की मांग है कि जेल प्रहरीयों को पुलिस और आरएसी. कार्मिकों के समकक्ष वेतनमान पे-लेवल-5, भत्ते व हार्ड ड्यूटी एलाउस भत्ते अन्य समस्त सुविधाओं प्रदान की जावें। वर्ष 1998 से जेल कर्मचारियों को नोशनल लाभ दिये जाने के वित्त विभाग से आदेश जारी करावें ।भविष्य में राज्य सरकार के द्वारा आर.ए.सी. को दिये जाने वाले वेतन एवं भत्ते कारागार विभाग के कार्मिकों को भी स्वत् ही लागू होने के वित्त विभाग से आदेश जारी करावें।
प्रहरी का वर्तमान पद का पे-लेवल-3 से पे-लेवल-5 किया जावें।वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश 4 जून 2019 को समाप्त कर आरएसी के अनुरूप कार्मिकों का पे-लेवल समान किया जावें। जेल कार्मिकों का कहना है कि जब तक उपरोक्त मांगों के आदेश जारी नहीं किये जाते है तब तक ड्यूटी का निर्वहन करते हुए अन्न त्याग कर विरोध यथावत जारी रहेगा।