सरकारी विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत कक्षा 7 व 8 के छात्र छात्राओं का 5 दिवसीय वोकेशनल एजुकेशन एक्सपोजर कैम्प का समापन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत कक्षा 7 व 8 के छात्र और छात्राओं का 5 दिवसीय वोकेशनल एजुकेशन एक्सपोजर कैंप के समापन के अन्तिम दिवस प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों की बस को सिरस जैन मन्दिर शैक्षणिक भ्रमण करने के लिए रवाना किया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने पुरे मन्दिर परिसर को देखकर स्थापत्य शैली की बारीकियों को देखा और भगवान महावीर की जीवनी से परिचय प्राप्त किया।
छात्रों के साथ वैदिक कुमार गोयल , मिथलेश सैनी ,आशा कुशवाह व्यावसायिक प्रशिक्षक नीरज श्याम तिवाड़ी, पवन कुमार भ्रमण के लिए गए। गौरतलब है कि स्थानीय विद्यालय में कक्षा 9 से 12 में दो ट्रेड ऑटोमोबाइल और सूचना प्रौद्योगिकी संचालित हैं। जिसमें विद्यार्थियों को वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करने का अवसर मिलता है। जिससे विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनने के साथ साथ विभिन्न कम्पनियों और सरकारी क्षेत्र में रोजगार कर सकता है। इसके लिए समय समय पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा रोजगार मेले का आयोजन करवाया जाता है। रोजगार परक वोकेशनल एजुकेशन से जोड़ने और जागरूकता के लिए इस 5 दिवसीय एक्सपोजर कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को ऑटोमोबाइल और कंप्यूटर लैब के बारे में इसकी उपयोगिता और महत्व तथा रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। बाहर से आमंत्रित विषय विशेषज्ञ अमर सिंह द्वारा कटिंग टेलरिंग की बारीकियों को सिखाया और सुनील जैन इलेक्ट्रीशियन द्वारा इलेक्ट्रिकल औजार घरेलू विद्युत कनेक्शन पंखा मरम्मत आदि के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। व्यवसायिक शिक्षा प्रभारी गोविंद सिंह धाकड़ द्वारा बताया गया कि इस कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को वोकेशनल एजुकेशन से जोड़ना जिससे आगे चलकर बालक अपनी रुचि अनुसार ट्रेड का चयन कर स्थानीय विद्यालय में अपनी आगे की पढ़ाई कर अपने हुनर को निखार सकें। भ्रमण के उपरांत विद्यार्थियो को अल्पाहार कराकर सकुशल घर रवाना किया गया।