नैनो मुलिया विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/बद्रीलाल माली) इफको द्वाराकोटडी श्याम प्रोड्यूसर कंपनी कोदूकोटा पर एक नैनो यूरिया उपयोग विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में 550 किसानों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश सैनी जिला जिला प्रबंधक नाबार्ड थे वह अध्यक्षता डॉक्टर सीएम यादव मुख्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र भीलवाड़ा ने की कार्यक्रम में बीएल कुमावत मुख्य प्रबंधक इसको भीलवाड़ा द्वारा किसानों को गुलन सील उर्वरक वह नैनो यूरिया के उपयोग विधि की जानकारी दी डॉक्टर किशन जीनगर प्रोफेसर कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा द्वारा फसलों में लगने वाले कीड़े एवं बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई डॉक्टर एपी सिंह मुख्य प्रबंधक इसको जयपुर द्वारा नैनो यूरिया की उपयोग विधि मात्रा वह फसल में होने वाले लाभ की पूर्ण जानकारी दी डॉ केसी नागर द्वारा फसलों में खरपतवार नियंत्रण की पूर्ण जानकारी दी कार्यक्रम में अमित विश्नोई रीजनल मैनेजर इफको एमसी शंकर लाल गाडरी मुख्य कार्यकारी कोटडी श्याम प्रोड्यूसर कंपनी वह लोकेश सैनी जिला प्रबंधक नाबार्ड वह डॉक्टर सीएम यादव द्वारा भी अलग-अलग तरह की जानकारी किसानों के लाभ हेतु उपलब्ध करवाई कार्यक्रम में किसानों के उपयोग हेतु 4 स्प्रे मशीन जिसमें दो पेट्रोल से चलने वाली वह 2 बैटरी से चलने वाली किसानों के निशुल्क उपयोग हेतु इफको द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सही जवाब देने वाले किसानों को नैनो यूरिया की बोतल निशुल्क उपलब्ध करवाई संपूर्ण कार्यक्रम बीएल कुमावत मुख्य प्रबंधक को भीलवाड़ा की देखरेख में संपन्न हुआ