ग्रामीण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की हकीकत: अस्पताल बिल्डिंग दो साल से अधूरी मेन गेट पर भी अतिक्रमण
जहाजपुर (आज़ाद नेब) ग्रामीण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की हकीकत बयां करती उप स्वास्थ्य केंद्र तलोदा की यह बिल्डिंग जिसको देख कर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाती है। जानकारी के मुताबिक ग्राम तलोदा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने 2020-21 में टेंडर किया गया था जिसमें ठेकेदार ने उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का आधा अधूरा निर्माण कर निर्माण कार्य बंद कर दिया। फिर भी विगत सालों में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते उप स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट पर लोगों ने अतिक्रमण कर केबिन लगा रखी है। निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर व बाहर बबलू के पेड़ पनप गए है। कल तलोदा के ग्रामीणों ने जहाजपुर आकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा के नाम कार्यवाहक ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नईम अख्तर को ज्ञापन सौंपकर उप स्वास्थ्य केंद्र का कार्य अतिशीघ्र की गुहार लगाई।
ग्रामीणों का कहना था कि जब उप स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का कार्य शुरू हुआ तो हमें आस जगी की अब गांव में ही हमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र का अधुरा निर्माण कर ठेकेदार ने ग्रामीणों की आशा को निराशा में बदल दी। गर्भवती महिलाओं को एवं बच्चों और आमजन को चिकित्सा सुविधाएं लेने के लिए जहाजपुर, शक्करगढ़ या खजूरी जाना पड़ता है।