पत्रकारों की सुरक्षा और पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ कार्यवाही ना होने से आक्रोशित रामगढ़ पत्रकार संघ ने पुलिस अधीक्षक के थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ (अलवर) पत्रकारों द्वारा ख़बरों की कवरेज करने के दौरान आए दिन खबरों से सम्बंधित पक्ष के लोग आए दिन हमला करते रहते हैं। जिससे मीडिया कर्मियों को हमेशा भय के माहोल में कवरेज करनी पड़ती है । अनेकों बार खबरों से सम्बंधित पक्ष धमकी दे दबाव बना खबर प्रकाशित करने से रोक देते हैं जिससे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया कर्मी इमानदारी से महत्वपूर्ण खबरों को भी जनता के सामने पेश नहीं कर पाते। ऐसा ही एक मामला जिसमें अलवर जिले के दैनिक समाचार पत्र अलवर न्यूज के दो पत्रकार एमआईए में फैलते पॉल्यूशन की खबर प्रकाशित कर शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए दिनांक 10 फरवरी को कवरेज कर रहे थे । खबर प्रकाशित हो जाने पर बदनामी होने के भय से आक्रोशित हो एमआईए एसोसियेशन के अध्यक्ष गोविंद गर्ग और उधोगपति सुभाष अग्रवाल ने अपने गुंडा समर्थकों के साथ मिलकर रिपोर्टर पीयूष उपाध्याय और नरेश वशिष्ठ पर लाठी,डंडों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में नरेश वशिष्ठ हमलावरों के चुंगल से निकलकर भाग गया,लेकिन पीयूष उपाध्याय को इन लोगों पकड़ बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
हैरानी की बात है कि इस घटना के दौरान आरओ,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलवर भी मौजूद थे,लेकिन उन्होंने हमलावरों से रिपोटर्स को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। अर्थात उधोगपति और आरओ मिलकर एमआईए में बढते पॉल्यूशन को लेकर गंभीर नहीं हैं। पत्रकार पियुष उपाध्याय द्वारा हमले की रिपोर्ट एमआईए थाने में भी दर्ज कराने के बावजूद थाना प्रभारी द्वारा ना तो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कानूनी कार्यवाही की गई ।
इस घटना को दस दिन से अधिक हो जाने के बावजूद दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित पत्रकार संघ रामगढ़ ने पुलिस अधीक्षक के नाम पुलिस उपाधीक्षक हेमेंद्र शर्मा की गैर मौजूदगी में थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंप दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। जिससे सभी मीडिया कर्मी भय मुक्त हो जनहित का धर्म निभाते हुए खबरों की कवरेज कर सकें। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो मीडिया कर्मियों को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने के दौरान राधेश्याम गेरा, कान्हा शर्मा, अमित भारद्वाज,योगेश वर्मा, विपिन मेहंदी रत्ता, रमेश प्रजापत पत्रकार मौजूद रहे।