भाजपा ने बिजली-पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर सौपा ज्ञापन
राजगढ़,अलवर(महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ़- भाजपायों ने बिजली की कीमतों में वृद्धि, फ्यूल चार्ज में वृद्धि एवं पानी की समस्याओं के विरोध में राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह लीली ने बताया कि मंडल लक्ष्मणगढ़ कार्यालय पर एडवोकेट नरपत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार के साढ़े चार साल के कुशासन से राजस्थान प्रदेश व आमजन बेहाल है। प्रदेश में भारी गर्मी का दौर जारी है। आमजन बिजली कटौती एवं पानी की समस्याओ से जूझ रहा है। लेकिन गहलोत सरकार अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है। कांग्रेस सरकार से अपने चुनावी घोषणापत्र के वादों को भूलकर बिजली की दरों में आये दिन वृद्धि एवं फ्यूल सर चार्ज बढ़कर आम आदमी की कमर तोड़ने का काम कर रही है। जिला महामंत्री शिवलाल मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार 100 यूनिट बिजली फ्री देने का ढखोसला कर जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। राजस्थान में अपराधिक मामले, बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, चोरी, डकैती, लूट व रिश्वतखोरी जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है। गंभीर मामलों के विरोध में भाजपा मंडल लक्ष्मणगढ़ एंव बिचगाव की ओर से मुख्य मार्गों से रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर उपखंड कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर भाजपा पूर्व प्रत्याशी सुनीता मीना, बिचगांव मंडल अध्यक्ष रामसिंह दिनकर, शयामसुंदर मीना, रोहित शर्मा, विक्रम नरुका, मुकेश पटेल, रामनिवास यादव, संजीव कटारा, भोलू अवस्थी, रोबिन चौधरी, राहुल पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।