मोबाइल की दुकान में शटर तोड़कर पांचवी बार चोरी लाखो का सामान पार
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ़ - बीती रात चोरों नें राजगढ़ क्षेत्र के ढिगावडा में मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर पुलिस की सक्रियता की पोल फिर एक बार खोल दी| मजे की बात यह है कि हर बार रात्रि गस्त की राग अलापने वाली पुलिस को हवा तक नही लगी। दरअसल ढिगावडा के बस स्टैंड के समीप पूनखर निवासी पिंकु शर्मा की मंशा मोबाइल के नाम से दुकान है।
पिंकु ने रिपोर्ट में बताया कि सुबह 5 बजे उसे चाय की दुकान वाले ने उसे दुकान की शटर टूटी होने की सूचना दी जिस पर वह दुकान पहुंचा तो शटर टूटी हुई थी। दुकान में अंदर रखे 80 नए मोबाइल, 14 रिपेरिंग के लिए आये ऐंड्रॉयड मोबाइल, 500 ग्लास, पावर बैंक, चार्जर, नेक बेंड व डाटा केबल सहित अन्य सामान सहित गायब था। पिंकु ने रिपोर्ट में बताया कि दुकान से 2.50 से 3 लाख के करीब का सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। उसने बताया कि इससे पूर्व में भी उसकी दुकान में पांच बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन आज तक पुलिस ना तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाई और ना ही माल बरामद कर पाई। बार-बार चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में रोष व्याप्त है। वाशिन्दों जल्द चोरी का खुलासा कर माल बरामदगी की मांग की है। चोरो की गिरफ्तारी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। पुलिस का खुद का सूचना तन्त्र लगभग पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है| उसके बाद जब कई महीनों तक कुछ नही मिलता तो जाँच चल रही है कहकर जाँच को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।