राजवाड़ा सरपंच ने किया ग्राम चौपाल मीटिंग का आयोजन
अलवर,राजस्थान
मुण्डावर::- ग्राम पंचायत राजवाड़ा की नव निर्वाचित सरपंच रजनी मामचंद ने राजवाड़ा ग्राम की चौपाल पर मीटिंग का आयोजन किया । रजनी मामचंद चौपाल मीटिंग में पहुच कर सबसे पहले चौपाल की न्याय देवी को नमन करते हुए दीप प्रज्वलित करके ली मीटिंग। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुलतान चौधरी ने की।सरपंच रजनी मामचंद ने कहा सबसे पहले म इस चौपाल को नमन करती हूं जहा हमारे गांव के बुजुर्ग ऐतिहासिक फैसले समाज के हित मे करते थे। उन्होंने अपने सम्भोदन मे ग्रामीणों को कहा कि मेरे चुनाव के घोषणा पत्र में नशा मुक्त ग्राम पंचायत हो जिसके चलते मेरी ग्राम पंचायत के युवा बुरे व्यसन से बचे । गांव में एक मंदिर हो जिस से लोगो का ध्यान आस्था की तरफ बढ़े। वही समाज मे कई कुरुतिया ह जो हम सब को साथ मिलकर इनको बन्द करे।
सज्जन सिंह सेवा निवृत अध्यापक ने कहा कि शिक्षा का भी जीवन मे बहुत महत्व है और सरपंच के शिक्षा के बिंदु। खुसी जाहीर की। पूर्व सरपंच मोहरसिंह ने कहा सरपंच रजनी मामचंद के हौसले ओर संस्कारो की सराहना करते हुए उनके इन बिंदुओं पर समाज हित मे सहमती जताई।इस प्रकार ग्रामीणों ने भी उनकी बात का प्रमुखता से पालन करने का सरपंच को भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने मीटिंग में कॉविड 19 के नियमो का पालन किया गया । जिसमे मास्क , सेनेटाइजर ,ओर सोशीयल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया । इस मौके पर नफेसिंह,भूपत चौधरी,नरेश जाट,सवाल राम मेहरा,रोहिताश मेहरा,जगदीश थानेदार,राजेश कशयप,जलसिंह अध्यापक,सुनीता चौधरी पंच, राजबाला पंच, संतोष पंच, लखो देवी, कमलेश आदि मौजूद रहे
- श्याम नूरनगर की रिपोर्ट