आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर की साधारण सभा की बैठक हुई सम्पन्न--लल्लुराम खुर्द
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के राजगढ उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित मेघा हाई वे पर रविवार 30 जुलाई 2023 को मेगा हाईवे कालीपहाड़ी (राजगढ़) स्थित छात्रावास भूमि पर आदिवासी सेवा संस्थान की साधारण सभा की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचंद बाबूजी कुण्डरोली की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
संस्थान के महासचिव जयनारायण खरखड़ा ने बताया कि बैठक में 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस को बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी की समीक्षा की गई एवं संचालन व व्यवस्थापन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें भागचंद बाबूजी कुंडरौली को संयोजक रामस्वरूप रतनपुरा को सह संयोजक एवं हरलाल खरखड़ा , बद्री प्रसाद कचावा व रामफूल कुंडरोली को समिति का सदस्य बनाया गया ।
लल्लू राम खुर्द ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस समारोह में आदिवासी कला व संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा एवं वर्तमान में आदिवासियों की स्थिति व आदिवसीयत के संवर्धन व संरक्षण विषय पर विद्वानों द्वारा व्याख्यान भी दिया जाएगा। इस अवसर पर लोक कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी एवं समाज के सभी गणमान्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रहेगी। बैठक में लालचंद फौजी बीगोता , कुलदीप लिली , प्रोफेसर के एल टहला , रामलाल मान्द्रीन , खुशीराम दानपुर , रमेश डाबला , पूर्ण बूचपुरी सहित संस्थान के कई सदस्य मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी संस्थान के कोषाध्यक्ष लल्लुराम खुर्द के द्वारा दी गई है।