योग ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है - युवाओं से मिले भाजपा नेता मोहित यादव
बहरोड़,अलवर (योगेश शर्मा)
बहरोड़ कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहित यादव ने बड़ी संख्या में युवाओं से मुलाकात की। मोहित ने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के हित में शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए,उन्हें इनका भरपूर लाभ उठाने के लिए उत्साहित भी किया। 21 जून को योग दिवस है, जिसके निमित्त भाजपा द्वारा योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को अपने परिवार संग योग शिविर में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। मोहित से मिलकर युवाओं में काफी जोश और सकारात्मकता नज़र आयी।इसके बाद मोहित बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के गाँव रामसिंहपुरा में खेड़ा वाले हनुमान जी के वार्षिक मेले एवं भंडारे में शामिल हुए। खेड़ा वाले बाबा का दर्शन कर उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए सुख-शांति की प्रार्थना की। मोहित ने सभी के साथ पंगत में बैठकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और अपने संबोधन में कहा कि "21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है, इसके उपलक्ष में भाजपा आप लोगों के लिए योग शिविर का आयोजन कर रही है। विनती है आप सभी ज़रूर शामिल हों और योग को सिर्फ़ एक दिन के लिए नहीं बल्कि अपनी रोज़ाना की ज़िन्दगी का हिस्सा बनाएं। लोक कल्याण की भावना से ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का सुझाव दिया था। मोदी जी के इस प्रयास ने न सिर्फ़ दुनिया को फिटनेस मंत्र दिलाया बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान भी बढ़ाया।"
मेला भंडारा कार्यक्रम के बाद भाजपा द्वारा शुरू किए गए घर घर संपर्क अभियान के तहत मोहित यादव ने तसींग गाँव में जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें लाभदायक योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ जिला पार्षद रामनरेश, कमल यादव, अनिल यादव, पंकज यादव मौजूद रहे।