कठूमर उपखंड मुख्यालय पर श्रीराजपूत करणी सेना ने सुरेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
अहिंसा सर्किल से पैदल मार्च करते हुए हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो के नारे लगाते हुए तहसील परिसर पहुंचे
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) श्री राजपूत करणी सेना के तहसील अध्यक्ष दीनदयाल नरूका ने बताया कि सोमवार को कठूमर मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरूका के नेतृत्व में अहिंसा सर्किल से तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए। सुरेंद्र के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारों के साथ तहसील परिसर में पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार हनीफ खान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरूका व राजपूत सभा के अध्यक्ष व पूर्व सरपंच भूपेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि राजपूत करणी सेना अलवर प्रशासन से व राज्य सरकार से मांग करती है कि 24 मार्च 2022 को सुबह 5:00 बजे हत्यारों के द्वारा मृतक सुरेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सौंखर जिसके मुकदमा नंबर 0 146 है। अलीपुर के क्रेशर क्षेत्र से डस्ट लेकर के सप्लाई का कार्य करता था। रास्ते में बदमाशों ने उसके ट्रैक्टर को रुकवाया और उसके गले में तोलिया का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर ट्रैक्टर ट्रॉली लूट कर ले गए। लूट व हत्या प्रकरण को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। 4 दिन बाद भी आरोपीयों का सुराग नहीं लगा है। आरोपी फिलहाल पुलिस प्रशासन की पकड़ से दूर हैं। करनी सेना मांग करती है जल्दी से जल्दी हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें कठोर सजा दिलाई जावे, पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जावे, पीड़ित परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाई जाए।अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है। तो करणी सेना द्वारा आन्दोनात्मक कार्यवाही की जावेगी उसका प्रशासन स्वयं जिम्मेदार रहेगा। इस मौके पर दीपक सिंह तंवर जिला संयोजक, महेंद्र सिंह चौहान मानव अधिकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यदुवीर सिंह चौहान, राहुल चौहान, संदीप सिंह, मृतक के पिता राजेंद्र सिंह सहित श्री राजपूत करणी सेना व राजपूत सभा के अनेक पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।