कठूमर (अशोक भारद्वाज):-निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खूबी राम वाल्मीकि ने गुरुवार को दाखिल किया अपना नामांकन, कई बार लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने व गरीब दलित शोषित वर्ग की सेवा करने व अपराध पर अंकुश लगवाने के लक्ष्य को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनेकों बार सभी जातियों के नेताओं की हमने निस्वार्थ भाव से सेवा की है अबकी बार सभी समाजों को वाल्मीकि समाज को मौका देना चाहिए। लगातार कई दशकों से वाल्मीकि समाज सभी समाजों की सेवा करता आया है और साफ सफाई कार्य के साथ लोगों को स्वस्थ रखने में वाल्मीकि समाज का बड़ा ही योगदान है। गरीबों की आवाज बनकर अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सुनील झिमोनिया के समक्ष विधायक प्रत्याशी के रूप में नामांकन पेश किया।
इधर उपखंड कार्यालय पर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस डीएसपी अशोक चौहान व थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार शर्मा मय पुलिस जाप्ता और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तादी के साथ अपना कार्य करते देखे गए।