विधानसभा आम चुनाव 2023,चतुर्थ दिवस 3 प्रत्याशियों ने किये नामांकन दाखिल
भरतपुर (राजस्थान) विधानसभा आम चुनाव 2023 में अधिसूचना जारी होने के साथ ही चतुर्थ दिवस 3 विधानसभा क्षेत्र में डीग-कुम्हेर एवं भरतपुर के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के चतुर्थ दिवस डीग-कुम्हेर से 2 एवं भरतपुर से 1 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र डीग-कुम्हेर से डॉ. शैलेष सिंह ने भारतीय जनता पार्टी एवं मनुदेव ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से तथा भरतपुर से पूरन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। भरतपुर एवं डीग जिले की सातों विधानसभा सीटों पर अब तक 8 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं।
विधानसभा आम चुनाव 2023 प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक हो सकेगा मतदान
भरतपुर 02 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान किया जायेगा।
बंध बारैठा की जल वितरण/उपयोग समिति की बैठक 10 को
भरतपुर जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बंध बारैठा की जल वितरण/उपयोग समिति की बैठक 10 नवंबर को सांय 3 बजे बंध बारैठा रैस्ट हाउस में आयोजित की जायेगी।