भण्डारा कमेटी ने दिया ईमानदारी का परिचय, रुपए कपड़े जेवर एवं सामान से भरा बैग, बैंग मालिक को सौंपा
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
बयाना -हिन्डौन रोड़ कुन्डा पर लग रहें भण्डारों में कैला देवी मेले के लिए चल रही पैदल यात्रा के यात्रियों की सेवा में जुटे भक्तजन अपना रात दिन एक कर यात्रियों की सेवा में जुटे हुए हैं । वहीं सेवा कमेटी अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए समाज सेवा भी कर रही है ।
आपको बता दें कि शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को एक फतेहाबाद की यात्री टोली कुंडा के पास वन विभाग की नर्सरी के सामने मां कैला देवी विशाल भण्डारें में आकर रात्रि में ठहरे। सुबह नहा धोकर उन्होंने अपनी आगे की यात्रा आरंभ कर दी। परन्तु रुवी नाम की एक युवती बैंग को भण्डारा स्थल पर ही छोड़ गई। परन्तु जब बैंग भण्डारा कमेटी को दिखा तो उन्होंने उस बैंग को भण्डारा मेडिकल संचालक बबल बंसल को सौंप दिया। बबल बंसल ने जब बैंग को खोल कर देखा तो उसमें लेडीज कपड़े, मेकअप का सामान, चांदी की पायजेब, अंगुठी, एवं 3500 नगद रुपए एवं अन्य सामान रखा हुआ था । परन्तु बैंग में कोई एंड्रेस नहीं होने की बजह से उन्होंने सामान सहित बैंग उठा कर रख दिया। आज रविवार को रुवी अपने मामा एवं एक अन्य के साथ हिन्डौन से लौट कर वापस आई। और उसने आकर बैंग रहने की बात कही। तो उससे बैंग में रखें हुए सामान के बिषय में जानकारी मांगी तो उसने सभी चीजों के वारे में बताया । पूरी संतुष्टि के बाद कमेटी द्वारा बैंग लड़की के लिए सौंप दिया गया।