राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों का पुनश्चर्या प्रशिक्षण गोविंदगढ़ मे हुआ आयोजित
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय पंचायत समिति स्तरीय आवासीय संयुक्त पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम माया मेरिज होम में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रधान श्रीमती रसमन भाई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके पश्चात सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों का परिचय सत्र कराया गया
प्रशिक्षण में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के पात्र परिवारों का समय-समय पर सर्वें करते हुए उन्हें लाभान्वित करवायें ताकि कोई पात्रा परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लिये विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए आह्वान किया कि सभी पात्रों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायें।
अतिरिक्त विकास अधिकारी रामचरण मीणा ने बताया कि दो दिवसीय आवासीय ब्लॉक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को इससे लाभान्वित करने का आह्वान किया गया।
गोविन्दगढ़ पंचायत समिति प्रधान रसनम गोपाल चौधरी ने बताया की राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के जरिए ग्राम पंचायतों को मजबूत करने की तरफ कदम भी बढ़ाएं जा रहे हैं। सरकार की तरफ से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के माध्यम से अन्तिम छोर पर खडे़ व्यक्ति को विकास के पहिए से जोड़ रही है। यही नहीं, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का उद्देश्य है कि ग्रामसभा की क्षमता व प्रभावशीलता में अभिवृद्धि, पंचायतों में आम जनता की भागीदारी को बढ़ावा, पंचायतों को लोकतांत्रिक रूप से निर्णय लेने एवं उत्तरदायित्व निभाने हेतु सक्षम बनाना है। इसके साथ ही विभिन्न जानकारी एवं पंचायतों की क्षमता वृद्धि हेतु पंचायतों के संस्थागत ढांचे को मजबूत भी बनाया जा रहा है।
कार्यशाला में विकास अधिकारी प्रहलाद मीणा सहायक विकास अधिकारी रामचरण मीणा लेखराज सैनी व सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया, वेद निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण सत्र कराया गया जिस में पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था सतत विकास के लक्ष्यो को प्राप्त किया जा सके।