ग्राम विकास अधिकारी व सरपंचों का दो दिवसीय पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) पंचायत समिति सभागार में सोमवार को राजस्थान पंचायती राज आमुखिकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रधान संगम चौधरी, विकास अधिकारी सुनील कुमार मीणा एवं उप प्रधान विश्वेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिरिक्त विकास अधिकारी यशवंत शर्मा ने बताया कि इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत पंचायत समिति स्तर पर सरपंच, ग्राम विकास अधिकारीयो की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए गए। इसी के तहत आज प्रथम दिन ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचों को विभिन्न योजनाओ की जानकारी, कर्तव्य एवं दायित्व व शक्तियो, आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को भी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मनोज भारद्वाज एवं प्रोजेक्टर का संचालन रिमांशु शर्मा व संतोष द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रधान संगम चौधरी, विकास अधिकारी सुनील कुमार मीणा, उपप्रधान विश्वेंद्र सिंह, सांख्यिकी अधिकारी वर्षा मीणा ,अतिरिक्त विकास अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा, योगेश सैनी ,योगेश टांक, सहायक विकास अधिकारी विष्णु बंसल, शिवचरण मीणा, कैलाश जाटव, राजेश जाटव, पदम सिंह, हरीश झा, देवकरण श्रंगी, हितेश गोयल सहित समस्त सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।