शिक्षा से फसल सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय फसल बीमा पाठशाला हुई संपन्न
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर पंचायत समिति परिसर में स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक दिवसीय कृषक मित्र प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
सहायक कृषि अधिकारी पदम सिंह चौधरी ने बताया कि सोमवार को आयोजित फसल बीमा पाठशाला में जिला प्रबंधक मोती सिंह ने फसल बीमा पाठशाला में कृषक मित्रों को शिक्षा से फसल सुरक्षा को लेकर आमजन को अवगत कराने व खराब हुई फसल का मुआवजा हेतु 72 घंटे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर जानकारी से अवगत कराना के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। फसल बीमा पाठशाला में करीब 46 कृषक मित्रों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में तहसील प्रतिनिधि गोला सिंह जितेंद्र सिंह आदि पदाधिकारियों ने भी कृषक मित्रों को मंत्री फसल बीमा के मुआवजे को लेकर जानकारी से अवगत कराया।