व्यापार मण्डल प्रत्याशियों ने मांगी जीएसटी फर्म की सूची: आज आवंटित होंगे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह
मकराना (नागौर राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) संगमरमर व्यापार मंडल बाईपास रोड मकराना के चुनाव आगामी 18 दिसंबर को होने जा रहे हैं। जिसमें पांच पदों पर 13 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए वहीं सह सचिव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। सोमवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुगेयर आलम गैसावत व फरान अहमद गहलोत सहित अन्य व्यापारियों ने चुनाव कन्वीनर अब्दुल रहमान रांदड़ को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग रखी की व्यापारी मतदाता सूची में फर्म का जीएसटी नम्बर अंकित नहीं है। जबकि पिछले चुनाव में व्यापारी की फर्म, नाम, फोटो, मोबाइल नंबर और स्थान अंकित था। इस बार की सूची में केवल फर्म का नाम, व्यापारी का फोटो और मोबाइल नंबर अंकित है। सूची के अनुसार बिना जीएसटी नम्बर के व्यापारिक फर्म के वैध व लीगल है या फर्म अवैध है इसकी पुष्टि करना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने मतदान के लिए ओरिजनल पैन कार्ड व ओरिजनल आधार कार्ड अनिवार्य किए जाने और जीएसटी नम्बर अंकित वाली सूची उपलब्ध कराने की मांग की।
व्यापार मंडल के चुनाव अधिकारी अब्दुल रहमान रान्दड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के तीनों उम्मीदवारों की मांग के अनुसार हमने व्यापारियों की सूची उपलब्ध कराई है। वहीं जीएसटी फर्म के सवाल पर उन्होंने कहा की ये जांच का विषय है प्रत्याशी संव्य भी पता लगा सकते है और कन्वीनर कमेटी भी पता लगा रही है। जांच में जो फर्म गलत है उसे हटा दिया जाएगा। मंगलवार दिनांक 13 दिसंबर को फार्मों की जांच कर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे।