वन रक्षक भर्ती परिक्षा की पहली पारी में आधे से भी कम बच्चों ने दी परिक्षा
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ के सीनियर सैकेण्ड्री विद्यालय में आज शनिवार को आयोजित वन रक्षक भर्ति परिक्षा की दो पारियों में चलने वाली परिक्षा में से प्रथम पारी में 360 बच्चों ने परिक्षा देनी थी। जिसमें प्रधानाचार्य जसवंत सिंह ने बाताया कि दोनों पारियों में के लिए बनाए गए 720 छात्रों के लिए परिक्षा सेंटर बनाया गया है। जिसमें प्रथम पारी में 360 बच्चों के स्थान पर 200 बच्चे अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी की परिक्षा के लिए लिए 360 बच्चों में से छात्र परिक्षा दे रहे हैं।
इस दौरान परिक्षा देने आए जिले के दूर दराज से आई छात्राओं ने अपने घर से सेंटर दूर बनाए जाने को लेकर आपत्ती जताते हुए बतारा कि हमारा काफी समय आने जाने में व्यर्थ नष्ट हुआ है यदि नजदीक सेंटर होता तो ज्यादा अच्छा रहता। दूर दराज से आए परिक्षार्तियों ने बाकी कोई समस्या नही बताई। परिक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। इस दौरान एसडीएम अमित कुमार वर्मा ने दोनों पारियों में चल रही परिक्षा का निरिक्षण किया।