गोविन्दगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विद्युत विभाग का 1.60 करोड़ बकाया ,नोटिस देने के बाद भी नहीं भरा बिल
सरकारी दफ्तरों सहित ग्राम पंचायतों में बिजली विभाग के करोडो रुपए बकाया,बार-बार नोटिस देने के बाद भी नहीं भरा बिल
गोविन्दगढ़ /अलवर /अमित खेडापति
गोविन्दगढ़ उपखंड इलाके में करीब 18000 उपभोक्ताओ पर 4.5 करोड़ रुपए बिजली के बिलो का बकाया चल रहा है जिसमे सरकारी दफ्तरों सहित ग्राम पंचायतो का सर्वाधिक बिजली बिल बकाया चल रहा है। जिसकी रिकवरी करने में विभाग के भी पसीने छूट रहे हैं। सरकारी दफ्तरों को बार-बार नोटिस देने के बाद भी अभी तक बिल जमा नहीं करवाया गया है और अब विधुत विभाग बिना सुचना के विधुत कनेक्शनो काट रहा है जिस क्रम में आज 21 फ़रवरी को 30 कनेक्शन काटे गए जिनपर लगभग 5 लाख की राशी के बिल बकाया चल रहे थे
गोविन्दगढ़ के बिजली विभाग के द्वारा बकाया बिजली बिलों की रिकवरी करने में जुट गया है। विभाग ने अब एक सूची तैयार कर ली है, जिसमें सभी विभागों के अलग-अलग रुपयों का नोटिस निकाला गया है। अब जल्द ही इन सरकारी दफ्तरों के कनेक्शन काटते हुए गोविन्दगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति का लगभग 46000 रुपए बकाया होने पर कनेक्शन आज विधुत विभाग द्वारा काट दिया गया ओर इसके साथ में खेडापति मार्किट में लगे S B I बैंक के A T M पर लगभग 33000 रुपए का बकाया होने पर विधुत कनेक्शन काट दिया गया
इन विभागों का चल रहा है बकाया बिल
विधुत विभाग के बकाया बिलो में गोविन्दगढ़ क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतो पर सर्वाधिक 1 करोड़ 60 लाख का बकाया चल रहा है जिसमे सबसे अधिक बकाया बिल रामबास ग्राम पंचायत का है जिसकी बकाया राशी 34 लाख 75 हजार रुपए है इसी प्रकार क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गोविन्दगढ़ जो की अब नगरपालिका घोषित हो चुकी उस पर भी लगभग 55000 रुपए बकाया चल रहा है साथ ही भारत निर्माण राजीव गांघी केंद्र पर भी लगभग 10000 रुपए का बिल बकाया चल रहा है जो की लगभग 1 वर्ष का बकाया है
गोविन्दगढ़ ग्राम सेवा सहकारी समिति का लगभग 46000 रुपए बकाया चल रहा है जो सहकारी समिति स्वयं लोंन वितरित करती है उसका बकाया होने पर समिति के फण्ड को लेकर लोगो में तरह तरह की बातें हो रही है खेडापति मार्किट में लगे S B I बैंक के A T M पर लगभग 33000 रुपए का बकाया होना भी लोगो को आश्चर्य पैदा कर रहा है जो सभी को रुपए दे रहा है उसी का बकाया चल रहा है गोविन्दगढ़ तहसील का भी विधुत बिल 2,15,859 रुपए बकाया चल रहा है
प्रदेश में एक तरफ कोयले की कमी के चलते हुए बिजली का संकट चल रहा है। लेकिन दूसरी तरफ सरकारी विभागों सहित आमजन के द्वारा ही बिजली बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण बिजली विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते गोविन्दगढ़ क्षेत्र में उपभोक्ताओ पर 4.5 करोड़ रुपए बिजली के बिलो का बकाया चल रहा है