उपनगर पुर में जुगाड़ से चला रहे काम: हो सकता है हादसा
भीलवाडा (राजकुमार गोयल) भीलवाडा शहर के उपनगर पुर के वार्ड नंबर एक मे नगर परिषद द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय के सामने नाली नही होने से गन्दा पानी सड़क पर बह रहा । शौचालय के रास्ते मे पानी भर जाने से आने -जाने वालो को परेशानी होती है एवं आस-पास के रहने वालों में बीमारियों का भय बना रहता है। इसके बारे में कई बार नगर वासियो ने पार्षद,सभापति सहित कई अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया लेकिन सालभर से किसी ने इसकी सुध नही ली।
आपको बतादे कि जिला कलेक्टर आशीष मोदी पांच महीने पूर्व पुर के दौरे पर आए तो उन्होंने भी इसे अनदेखा किया और गंदे पानी से कूदकर निकले। हद तो तब हुई जब अधिकारियों ने गन्दे पानी को रोकने के लिए जुगाड़ से काम लिया और नाली बनाने के बजाय गहरा गढ्ढा बना दिया ।
इस गढ्ढे में कभी भी कोई गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है।
सबसे बड़ी बात यह है कि समस्या पुर के मेन रोड पर होने के बाद भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि अनदेखा कर रहे है इस तरह की समस्या इस रोड़ के सहारे कई जगह पर है लेकिन नगर परिषद के अधिकारियो को दिखाई नही देती है और पुर वासियो द्वारा अवगत कराने के बाद भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी सुनते नही।
इससे नगर वासियो में काफी रोष है।