गरीब परिवार पर टूटा मुसिबतो का पहाड़ मां ने दो पुत्रों के इलाज के लिए सरकार से लगाई मदद की गुहार
आसींद (रूपलाल प्रजापति ) बीमारी और मुसिबत कभी अमीरी गरीबी देखकर नहीं आती है अगर बीमारी या मुसीबत अमीर को हो तो वह तो अपना इंतजाम आसानी से कर लेता है अगर किसी गरीब को कोई बड़ी बीमारी लग जाए तो उसे पर मुसीबतो का पहाड़ गिर जाता है ऐसा ही भीलवाड़ा जिले की आसींद तहसील क़ि आमेसर ग्राम पंचायत की कुम्हारों की झोपड़िया( शिव नगर )क़ि कहानी है एक गरीब परिवार क़ि माँ प्रेमी देवी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है वे अपने दोनों बेटो के इलाज के कराने दर-द र की ठोकरे खा रही है और पैसे ने होने के कारण अपने दोनों पुत्रों प्रभु लाल 16 वर्षीय, वे 14 वर्षीय सोनू प्रजापति के इलाज के लिए हॉस्पिटलों में गांव में दर -दर भटक रही है माँ ने सरकार व भामाशाहों ,समाजसेवी ,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पुलिस प्रशासन, अन्य संस्था की तरफ से आर्थिक रूप से मदद क़ि गुहार लगाई है पिता माधू प्रजापत को घर चलाने के लिए सिर्फ मजदूरी ही एक जरिया है दिन दिहाड़ी मजदूरी करके अपना और बच्चों का लालन-पालन करता है माता प्रेमी देवी ने कहा कि मेरे दोनों पुत्रों को आंखों से दिखता नहीं है और दोनों को कानो से सुनाई नहीं देता है और बोलने में भी असमर्थ है सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है पिता ने कहा क़ि भीलवाड़ा देवस्थली हॉस्पिटल मैं इलाज करवाया परंतु गरीबी के चलते पैसे नहीं होने के कारण दोनों पुत्रों का ईलाज कराने मैं असमर्थ रहा सरकार द्वारा इन दोनों पुत्रों का इलाज हों जाए परिवार बी:पी:एल होते हुई भी सरकार द्वारा गरीब परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली! माता-प्रेमी, पिता माधू लाल अपने दोनों पुत्रों के इलाज के लिए सरकार, भामाशाह, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री,प्रशासन अन्य सभी संस्थाओं से हाथ फैलाए मदद की गुहार लगा बैठ है!