सड़क मे घटिया निर्माण कार्य होने से भीलवाड़ा शहर वासियों में आक्रोश
भीलवाडा
भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर रामधाम से आजाद नगर के बीच नगर परिषद के ठेकेदार द्वारा वर्तमान में बनाई गई घटिया सडकें एक बारीश भी नहीं गुजरी टूटने लगी ; नवनिर्मित सडकें अपनी व्यथा बखान कर रही है । नगर परिषद के ठेकेदार ने वर्तमान में जितने भी वार्डों में सडकें ; निर्माण कार्य कराये लगभग सभी क्षेत्रों में गटिया सामग्री उपयोग में लेने से नवनिर्मित कार्य पहली बारीश में ही अपनी आंखों देखा जीवंत दृश्य आप देख सकते हैं । वार्डों में जगहें जगहें गहरे खड्डे अपनी व्यथा बया कर रहे हैं । सडको के बिच जगह जगह खड्डे गम्भीर हादसे को निमंत्रण देर हैं ओर कोई भी जनहानि होती है तो सारी जिम्मेदारी ठेकेदार/प्रसासन की होगी क्योंकि भीलवाड़ा शहर के वासियों ने प्रसासन को करारी कई बार लिखित/मौखिक शिकायत दर्ज कराई लेकिन भीलवाड़ा शहर के प्रसासन के कान में जू तक नहीं रेन्गी /प्रसासन ने कोईकार्रवाई नहीं की ईससे साफ जाहिर होता है कि प्रसासन व ठेकेदार के बीच दाल में कुछ काला है या पुरी दाल काली हे ।ठेकेदार द्वारा कराये गये निर्माण कार्य की ऐ सी बी से जाच कराने व ठेकेदार के खिलाफ 7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर भीलवाड़ा शहर वासी आन्दोलन करने को मजबूर होगे व कोई भी अप्रिय स्थिति घटना होगी उसकी समस्त जिम्मेदारी भीलवाडा शहर प्रसासन की होगी
संवाददाता जयन्तीलाल कोशिथल की रिपोर्ट