25 जनवरी को निकाली जाएगी उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक विशाल चुनरी यात्रा
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जनवरी माह में उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक निकाली जाने वाली विशाल चुनरी यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है l घर-घर माता की चुनरी के बूटी लगाने का कार्य पूरे परवान पर है वहीं महिलाएं मंगल गीत गाकर चुनरी के बूटियां लग रही है l शाकंभरी कुटुंब परिवार के मूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की माता की चुनरी के बूटी लगाने के बाद गणपति मैरिज गार्डन जमात में रोल तैयार किया जाएगा l तत्पश्चात 25 जनवरी को गणपति मैरिज गार्डन से कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई माता की विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों के तादाद में श्रद्धालु भाग लेंगे l गुरुवार को घूम चक्कर पर डॉक्टर प्रकाश सैनी व अशोक सैनी के आवास पर महिलाओं ने मंगल गीत गाकर माता की चुनरी के बूटी लगाई l इस दौरान संतोष देवी ,अनिता सैनी ,अनामिका सैनी, माही सैनी आदि ने बूटी लगाई l एवं जुगल किशोर सैनी की देखरेख में कार्य किया गया l