कृष्ण गोशाला हीरवाना में नंदीशाला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन
कृष्ण गोशाला हीरवाना में सरपंच मोहनलाल सैनी की टीम ने किया स्वैच्छिक श्रमदान :गोशाला में नंदीशाला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन
उदयपुरवाटी / चंंवरा (सुमेर सिंह राव)
श्रीकृष्ण गौशाला हीरवाना-चंवरा में शनिवार को समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा स्वैच्छिक श्रमदान किया गया। नंदीशाला मीडिया प्रभारी जगदीश प्रसाद महरानियां ने बताया कि बामलास धाम के महंत एवं गौशाला संचालक लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में किशोरपुरा सरपंच मोहनलाल सैनी की टीम द्वारा स्वैच्छिक श्रमदान किया गया। श्रमदान में गौशाला में साफ-सफाई की गई तथा गायों को चारा डाला गया। गायों की बैठक व्यवस्था के लिए बालू मिट्टी डलवाई गई। वही नंदीशाला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन सुरेश मीणा किशोरपुरा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में नंदीशाला से संबंधित कार्यों पर चर्चा की गई। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा निर्माणाधीन नंदीशाला के कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान सुरेश मीणा किशोरपुरा, समाजसेवी शीशराम खटाणा, जगदीश प्रसाद महरानियां, नरेंद्र दाधीच, मोहन चौधरी, भाताराम गुर्जर, ईश्वर सिंह, अनिल कुमार, दशरथ सिंह, श्रीराम मीणा, राजेश खटाणा, राजेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, राकेश कुमार, अमर सिंह राव, किशन कुमावत, अनिल कुमार सैनी, भोलू राम सैनी, अशोक कुमार सैनी, बागा राम सैनी, कालूराम सैनी, रामनिवास गुर्जर, शीशराम सैनी, सुभाष बराला, विजेंद्र गुर्जर, विक्रम सैनी, कालूराम सैनी, विकास सैनी, बंटी गुर्जर, सचिन सैनी, वीरेंद्र गुर्जर, उमेद सिंह राव, राजू गुर्जर, मेघ सिंह, संदीप मीणा, केहर सिंह चाहर सहित कई लोगों ने श्रमदान किया।