राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द करने को लेकर सत्याग्रह: कार्यक्रम में नेताओं ने केंद्र को घेरा
तखतगढ,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़ कस्बे के पशु चिकित्सालय के ग्राउंड में पीसीसी सदस्य एवं पूर्व प्रत्याशी डॉ रंजू रामावत के नेतृत्व में राहुल गांधी की सांसदी सदस्यता रद्द करने को लेकर सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर कार्यक्रम को पीसीसी सदस्य डॉ रंजू रामावत सहित उपप्रधान गजेंद्र सिंह राणावत , कांग्रेस नेता सुभाष मेवाड़ा , हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के ब्लॉक समन्वयक हनवंतसिंह खिवांदी, पदम सिंह जाखोड़ा, करण राईका ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को कोसते नजर आए। जहां पर कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता और नगर वासियों के हाथों में राहुल गांधी की तख्तियां भी नजर आई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामावत ने कहा कि देश में लगातार महंगाई सितम ढा रही है, लेकिन केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं देते हुए आम जनता का गला घोटने का काम कर रही है। साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में प्रदेश भर में दी गई सौगातो को जनता के सामने भुनाया। राहुल गांधी को गलत सजा एवं संसद सदस्यता रद्द होने से केंद्र के तानाशाही रवैये एवं अडानी द्वारा जनता के धन की लूट के विरोध में “जय भारत सत्याग्रह आंदोलन” के तहत तखतगढ़ में विरोध प्रदर्शन कर सत्य की आवाज को बुलंद किया। उपप्रधान गजेंद्रसिंह राणावत ने भी मंच के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा की गए चुनावी वादों को पूरा नहीं करने को लेकर कोसते नजर आए।
इस मौके पर पेमाराम माली , रमेश माली , अन्य गण मौजूद रहे