ग्रामीणों ने लाठी डंडों से पुलिस जवानों पर किया हमला: 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर में ग्रामीणों ने बिजली की लाईन सिफ्टिंग मामले को लेकर पुलिस कर्मियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे एक महिला कांस्टेबल राजबाला, ओर एक हैड कांस्टेबल राम रतन घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बानसूर क्षेत्र के गांव रसनाली में विद्युत विभाग के उच्च क्षमता के लाइन को शिफ्ट करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मय पुलिस जाब्ते के साथ गांव में गए हुए थे । लेकिन कुछ ग्रामीणों ने दूसरी लाइन शिफ्ट करने की मांग की जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इसी मामले को लेकर कनिष्ठ अभियंता राहुल यादव ने परिजनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। कनिष्ठ अभियंता राहुल यादव ने बताया कि डिमांड नोटिस जमा करा दिया था तथा कृषि कनेक्शन करने के लिए पुलिस जवानों के साथ गांव में गए हुए थे इसी दौरान महिला तथा पुरुषों ने हमला कर दिया। ऐसे पुलिसकर्मियों को चोट आई। वहीं कुछ लोगों ने डिमांड नोटिस जमा नहीं कराए जबरदस्ती खुद की लाइन को शिफ्ट करने की मांग की इसको लेकर कहासुनी हुई और कहासुनी होने के बाद पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई हो गई पुलिस ने करीब 20 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।