महिलाओं की हठधर्मिता के आगे अतिक्रमण हटाने गया प्रशासन बिना कार्यवाही लौटा वापस
अलवर,राजस्थान
कठुमर :- ग्राम पंचायत अरूर्वा के कारौली गाँव की सिवाय चक भूमि व आम रास्ते पर गत दो बर्षो से हो रहे पक्के अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस व प्रशासन को महिलाओं का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा। अतिक्रमण कर अधिकार जामाने वालो द्वारा अपनी महिलाओं को आगे कर देने के कारण मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं हो पाई। उन महिलाओं की हठधर्मिता व महिला कांस्टेबलों के न होने के कारण दल को वापिस लौटना पड़ा ।
तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा %& ने बताया कि ग्राम कारौली में मसारी रोड पर रास्ते के पास सिवाय चक भूमि व आम रास्ते मे करीब सौ से अधिक फुट लम्बाई व तीन-चार फुट ऊंची दीवार बनाकर कारोली निवासी जवान सिंह केहेरी सिंह धनीराम जाट आदि ने पिछले दो वर्षों से अतिक्रमण कर रखा है। गांव का पानी इस जगह पर जमा होता था। लेकिन इस रास्ते पर अतिक्रमण होने के चलते गांव की ओर जाने वाले रास्तों पर पानी भर रहा है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। हो रहे अतिक्रमण की शिकायत ग्राम पंचायत अरूर्वा के मीणों ने सरपंच सीमा देवी व उपसरपंच मोहन देवी के नेतृत्व में एसडीएम अनिल सिंघल से की ।
शिकायत पर एसडीएम ने आदेशानुसार तहसीलदार गिरधर सिंह व कठूमर थाने के सब इस्पेक्टर सज्जन सिंह सहित कठूमर &लक्ष्मणगढ़ और खेड़ली थाने का जाप्ता लेकर मंगलवार अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंचे। जैसे ही प्रशासन ने jcb मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की तो अतिक्रमियों के परिवार की महिलाएं jcb के आगे लेट कर विरोध करने लगी
तहसीलदार गिरधर सिंह ने समझाईश की तो उक्त महिलाएं अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो गई। मौके पर पुलिस जाप्ते मे महिला कांस्टेबल की कमी के कारण प्रशासन को बिना कार्यवाही मौके से वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन दो-तीन दिन में फिर से प्रशासन पुलिस बल लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ही जाएगी।