तिजारा पुलिस ने बहुचर्चित फल व्यापारी पर फायरिंग का राज खोला

Jun 28, 2020 - 13:36
 0
तिजारा पुलिस ने बहुचर्चित फल व्यापारी पर फायरिंग का राज खोला

तिजारा अलवर

 तिजारा कस्बे में 19 दिन पहले अज्ञात बदमाश फल व्यापारी अमराराम उर्फ मुन्ना सैनी पर उस समय फायरिंग कर फरार हो गए थे जब वे घर से मंडी की तरफ जा रहे थे।फायरिंग के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने आंदोलन कर ज्ञापन दिए थे। व्यापारी की हत्या को लेकर  व्यापारियों और सैनी समाज में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ था

घटना- 7 जून को  मृतक का मुन्ना अपनी दुकान से घर लौट रहा था सड़क के किनारे वह खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था उसी समय दो युवक बाइक पर आए और रास्ता पूछने लगे इसी दौरान वह मुन्ना का मोबाइल छीनकर भागने लगे तो मुन्ना के द्वारा विरोध किया गया और उनमें से एक को पकड़ लिया हाथापाई और शोर होने पर भीड़ को आता देख बदमाश मुन्ना को गोली मारकर फरार हो गए गंभीर हालत में मुन्ना ने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

भिवाड़ी एसपी ने बताया कि आरोपियों का मकसद बाइक और नकदी लूटने का था लेकिन वहां पर आवाजाही बढ़ने से मोबाइल लूटकर भाग गए थे आरोपियों में एक शातिर चोर है और उसके द्वारा मोबाइल, पानी की मोटर, टीवी, एलईडी ,बाइक चोरी की 15-20 वारदातें कबूल की गई है साथ ही वह दो बार जेल भी जा चुका है

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई पुलिस टीम में शामिल सीओ तिजारा कुशाल सिंह,सीओ भिवाड़ी हरिराम कुमावत,प्रेम बहादुर महिला सेल भिवाड़ी,इंस्पेक्टर जितेंद्र नावरिया, जितेंद्र सिंह सोलंकी,रविन्द्र प्रताप सिंह,सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश,रमाशंकर,रामकिशोर,दारा सिंह,मुकेश कुमार,गौरव प्रधान कांस्टेबल साइक्लोन सेल संदीप कुमार,नीरज कुमार और अवनेश कुमार ने फायरिंग के तीन आरोपियों को दबोच लिया।आरोपी शहजाद,शाकिर और नासिर ने टीम को पूछताछ में बताया कि उन्होंने लूट के मकसद से सैनी से फिरोजपुर का रास्ता पूछा और फायरिंग कर फरार हो गए थे।फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार आरोपी:-
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि फल विक्रेता हत्या के मामले में दो आरोपियों को हरियाणा के फिरोजपुर के नमका गांव निवासी शहजाद पुत्र खुर्शीद और तिजारा के हमीराका निवासी साकिर पुत्र रसूला को गिरफ्तार किया है जबकि तीसरे आरोपी हरियाणा के हथीन में रणसिखा गांव निवासी नासिर पुत्र फतेह मोहम्मद को व्यापारी से लूटा हुआ मोबाइल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है साथ ही लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................