चार दिवसीय समर कैंप का समापन:बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया बेहतरीन प्रदर्शन
खैरथल अलवर (हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे के स्टार पब्लिक स्कूल में चल रहे चार दिवसीय समर कैंप का 25 मई 2023 गुरूवार को समापन हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे देख अभिभवक भी दाँतों तले ऊँगली दबा बैठे। स्टार पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप में आर्चरी, शूटिंग, जुडो, तायकोंडो, खो-खो, एथेलेटिक्स आदि खेलों का आयोजन किया गया तथा इसके आलावा डांसिंग, सिंगिंग, स्पोकेन इंग्लिश, इत्यादि गतिविधियाँ बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर दिनेश यादव ने बच्चो को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि, इस कैंप कि माध्यम से बच्चों ने अपना लक्ष्य तय कर लिया होगा। और इसी तरह आगे भी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे। कार्यक्रम में बच्चो ने कैंप में सीखी हुई विभिन्न प्रतिभाओ को उपस्थित अथितियों के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगाआचार्य श्रीमान विद्या रतन शास्त्री जी मौजूद रहे तथा प्रिंसिपल तन्मय दास जी ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र - छात्राओं को अतिथियों के द्वारा सम्मान पूर्वक सभी खेलो में प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी में पदक व प्रंशसा पत्र दे कर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करके उत्साहित किया।