ग्राम विकास अधिकारी लगाने का झांसा देकर 13 लाख 10 हजार रुपए हड़पने वाली महिला गिरफ्तार
नीमराना (अलवर,राजस्थान) जिला पुलिस भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा नीमराणा के निर्देशन में वृत्ताधिकारी आनंद राव बहरोड़ के नेतृत्व में राजपाल सिंह थानाधिकारी बहरोड़ द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 13 लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़पने के आरोप में नीता सैनी पुत्री रघुबीर सिंह नंगला भांजा थाना धामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। बहरोड़ डीएसपी आनंद राव ने बताया कि अनिल कुमार पुत्र गजराज कारोड़ा तहसील बहरोड़ जिला अलवर द्वारा सीआरपीसी 156/ 3 के तहत इस्तगासा दर्ज पर कार्रवाई करते हुए परिवादी के अनुसार नौकरी की तलाश में सुनील पुत्र बब्बूराम अहीर खेड़ा सारणपुरी तहसील लक्ष्मणगढ़ अलवर से चार पांच साल की मित्रता और जान पहचान थी। 5 जुलाई 2022 को वह दिल्ली ले गया और दिल्ली में महिपालपुर में नीता सैनी से मुलाकात कराई तो उसने सचिवालय में नौकरी करने की बात कही । और राजस्थान के काफी बेरोजगार लड़कों को नौकरी लगवाने आदि के चलते ग्राम विकास अधिकारी लगवा दूंगी का झूठा झांसा देकर ओरेज होने की स्थिति में झांसे में लेकर बोली जैसे कहुं वैसे वैसे खर्चे की व्यवस्था करते रहना । और मैंने यार दोस्तों में रिश्तेदारों से पैसे की व्यवस्था कर 13 लाख 10 हजार रुपए जिसमें 860500 फोन पे के जरिए एवं 450000 रुपए आरटीजीएस एचडीएफसी बैंक से उसके खाते में ट्रांसफर किया। लेकिन नौकरी नहीं दिलवाई। इंतजार करके संपर्क किया तो झूठ बोलती रही कि आपका काम करा दूंगी। बहुत से लोगों को नौकरी लगाया है। लेकिन आज तक भी नहीं लगवाया। ना संपर्क किया।