अयोध्या से आए भगवान श्रीराम के चित्र, अक्षत,पत्रक सहित अन्य सामग्री की निकाली शोभायात्रा
राजगढ़,अलवर (अनिल गुप्ता )
अलवर जिले के राजगढ़ में अयोध्या से आए पूजित अक्षत व भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ मेले के चौराहे स्थित जैन नसिया जी से किया गया। यह सैनी धर्मशाला, हॉस्पिटल ,सराय बाजार, गोल चक्कर, चौपड़ बाजार व माचाड़ी चौक होते हुए गणेश पोल स्थित श्री गणेश मंदिर पहुंची। शोभायात्रा बैंड बाजे व घोष के साथ निकाली गई, जिसमें भगवान श्री राम दरबार व भगवान परशुराम जी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा के गोल चक्कर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचने पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया ।
शोभायात्रा का नेतृत्व पूज्य संतों के द्वारा किया गया ।शोभायात्रा प्रारंभ होने से पूर्व सभी के राम नाम अंकित तिलक लगाया गया। शोभायात्रा में सैकड़ो महिला पुरुष राम भक्तों ने श्री राम के जयकारे लगाते हुए भाग लिया।
शोभायात्रा का कस्बे में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के समापन पर मोहल्ले बस्तियों से आई श्री राम प्राण प्रतिष्ठा आनंद उत्सव समितियों को पूज्य संतों के द्वारा अयोध्या से आई सामग्री प्रदान की गई ।जिसमें निमंत्रण हेतु आए पूजित पीले अक्षत , भगवान श्री राम का चित्र तथा एक कर पत्रक जिसमें 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के समय अपने क्षेत्र में भक्तों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई है । समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।