फूले दम्पति को भारत रत्न दिलाने एवं 03 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित करवाने की मांग
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी)
समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले व सावित्री बाई फूले दम्पति को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिलाने एवं सावित्री बाई फूले की जयंती पर 03 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित किये जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हाडिया ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है। हाडिया ने बताया कि देश में आजादी से पूर्व ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, दबे कुचले मध्यम वर्ग दलितों के मसीहा, किसानों का मार्गदर्शन करने वाले, अनेकों कुप्रथाओं को बंद कराने वाले समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले व भारतीय महिला शिक्षिका का गौरव हांसिल करने वाली माता सावित्री बाई फूले ने बालिका शिक्षा तथा मध्यम वर्ग को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के भरपूर प्रयास किये। जब नारी को उस समय शिक्षा के अधिकार भी नहीं थे, ऐसे समय में नारी शिक्षा के प्रति कई गलत धारणाएं प्रचलित थी, उस समय देश में व्याप्त कुप्रथाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले महात्मा ज्योतिबा फूले व सावित्री बाई फूले को भारत रत्न से सम्मानित करवाने व आगामी 03 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की है।