कोविड 19 जागरूकता सेमिनार व कोराना योद्धा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
खैरथल अलवर
आज दिनांक 28-06-2020 वार रविवार को जनम्हादरी इण्डिया की ओर से कोविड 19 जागरूकता सेमिनार व कोराना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन श्रीमान दौलत नागर जी (सदस्य श्रम विभाग सलाहकार समिति, राजस्थान सरकार), की अध्यक्षता में वार्ड नं 7,8 के सार्वजनिक पार्क, अम्बेडकर चोहराया के पास खैरथल में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि माननीय दीपचन्द खैरिया जी ( विधायक किशनगढ़ बास, राजस्थान सरकार), विशिष्ट अतिथि श्रीमान सी• एल• शर्मा जी ( SDM किशनगढ़ बास), मुख्य वक्ता श्रीमान हरीश कुन्द्रा जी (अथ्यक्ष उफान स॔स्थान अलवर), श्रीमान मुकेश अग्रवाल जी (प्रदेश अथ्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन राजस्थान), श्रीमान आजाद चौधरी जी(अध्यक्ष लॉइन क्लब खैरथल), श्रीमान बी• पी• सुमन जी( ब्लॉक अध्यक्ष किशनगढ़ बास), डॉ नितिन शर्मा जी( मुख्य चिकित्सा अधिकारी खैरथल), डॉ राजेश लालवानी जी(चिकित्सा अधिकारी खैरथल), डॉ सोमपाल जी( मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद खैरथल), डॉ सपना जी(आर्युवेद खैरथल), डॉ अजीत बाल्याण जी( आयुर्वेद खैरथल), डॉ भूपेन्द्र सिंह जी, श्रीमान अंकित चौधरी जी( सहायक अभियंता विद्युत विभाग खैरथल), श्रीमान दारा सिंह मीणा जी(SHO खैरथल), रामचन्द्र कामरेड जी(पूर्व अथ्यक्ष श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल), मुकेश कुमार शर्मा जी(SO नगर पालिका खैरथल), मोती लाल जी (Jen नगर पालिका खैरथल), विक्रम चौधरी जी(पार्षद नपा खैरथल), श्रीमती स॔तरा देवी जी( पार्षद नपा खैरथल), श्रीमती कान्ता देवी जी (पार्षद नपा खैरथल) आदि रहे।
इस अवसर पर सर्व प्रथम अम्बेडकर चोहराया पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में जन म्हादरी इण्डिया की संयोजक श्रीमती सरोज प्रताप जी ने कोविड 19 के बारे में जानकारी दी तथा इस महामारी से बचाव के लिए सिर्फ और सिर्फ अपनी सुरक्षा व सावधानी को ही महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं को अतिथियों के साथ मिलकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा सभी सेनेटाइजर व मास्क उपहार स्वरूप भेंट किये। इस आमजन को 200 मास्क व सेनेटाइजर स॔स्था की ओर से वितरित किये गये। समारोह से पूर्व पूरे पार्क को सोडियम हाइपो क्लोराइड से सेनेटाइज किया गया व सोसल डिस्टेन्स की पालना करते हुए कोविड 19 की सुरक्षा सम्बंधित सभी गाइडलाइन की पालना की गई
श्याम नूरनगर की रिपोर्ट