गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव खेत में मिला:2 बहनों का इकलौता आसरा छीना
गोविंदगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के खेड़ली बहादुर गांव में सवेरे उसे समय सनसनी फैल गई जब एक महिला के द्वारा सामुदायिक भवन के पास इस्माइल के खेत मे युवक को पड़े हुए देखा जिस पर उसने शोर मचाया तो युवक की पहचान ललित के रूप में हुई जिसके सिर में चोट लगी हुई थी।
ललित पुत्र मुकेश जाटव उम्र 19 वर्ष के माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है और वह ओर उसकी 2 बहने अपने मामा के पास बिछौर हरियाणा मैं रह रहे थे और अब ललित की मृत्यु हो जाने के बाद दो बहनों का आसरा छीन गया है
ललित कल ही गांव में पहुंचा था जहां उसने फोन से अपनी बुआ से जमीन के अपने हिस्से को बेचने को लेकर बात की थी। जिसे बेचकर वह प्लाट खरीदना चाह रहा था।
इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और सभी लोग वहां एकत्रित हो गए सूचना पर पुलिस उपाध्यक्ष कमल मीणा एवं पुलिस थाना गोविंदगढ़ से थाना अधिकारी हितेश शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।
पुलिस थाने पर सूचना मिली कि खेड़ली बहादर में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है मौके पर पहुंचकर घटनास्थल, परिजनों एवं आसपास के लोगो से साक्ष्य जुटाए जा रहे।- हितेश शर्मा SHO गोविंदगढ़
सवेरे 6:45 बजे महिला ने आकर बताया कि खेत में कोई पड़ा हुआ है जिस पर वहां देखा तो ललित खेत में पड़ा हुआ था जिसकी सांस नहीं चल रही थी मैंने तभी पुलिस को सूचना देने के लिए कहा तो गांव वालों ने कहा कि जिन्होंने उसे पाल पोस कर बड़ा किया है पहले उन्हें आ जाने दो तब पुलिस को सूचना की गई - मदनलाल मृतक का ताऊ