धमूकड़ के सरकारी स्कूल में नवनिर्मित कमरों का विधायक दीपचन्द खैरिया ने किया उद्घाटन

Oct 14, 2020 - 19:53
 0
धमूकड़ के सरकारी स्कूल में नवनिर्मित कमरों का विधायक दीपचन्द खैरिया ने किया उद्घाटन

अलवर,राजस्थान

किशनगढ़ बास। समग्र शिक्षा अभियान योजना के अंतर्गत ग्राम धमुकड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खैरिया रहे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत धमूकड़ के सरपंच राम प्रसाद यादव ने की। इस मौके पर अतिथि सीबीईओ ओम शंकर वर्मा, विकास अधिकारी नंदलाल शर्मा, सरपंच संघ के अध्यक्ष सुरेश भडाना, तहनौली से सरपंच संजीव कुमार सहित पंचायत समिति के दर्जनों सरपंच मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि बेटियों की शिक्षा से पहले बेटों को संस्कारित बनाना चाहिए। यदि बेटे संस्कारवान होंगे तो बेटी समाज में सुरक्षित रहेगी। सरकार ने बेटियों की रक्षा के लिए नारी रक्षा दल बनाये हैं। सरकार बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए शिक्षण संस्थान खोल रही है। बेटे और बेटियों में समानता एवं अपनी बेटियों के हित के लिए उन्हें शिक्षित करें जिससे अच्छे समाज का निर्माण हो। विधायक खेरिया ने कहा कि मुझे प्रशंसा है यह स्कूल निश्चित तौर पर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। आमजन इस विद्यालय के साथ जुड़ाव करें तो यह विद्यालय और भी ऊंचाइयां छू सकता है। शिक्षा ऐसी चीज है जो इंसान को अच्छाइयों के रास्ते पर चल आती है। यह है सारे संस्कार आसपास के वातावरण पर निर्भर करते हैं अगर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छा संस्कार देंगे तो बच्चे भी संस्कारवान बनेंगे। पढ़ाई के क्षेत्र में बच्चों को आपस में कंपटीशन करना चाहिए कि कौन सबसे ज्यादा अंक लाता है। शिक्षा से बच्चों का विकास होगा तो इलाके का भी विकास होगा। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश कुमार जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीपी सुमन, सरपंच रमेश पनवाल, मामूल खान, जमशेद खान, खुर्शीद खान, मोहम्मद कासिम मेवाती सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

  • गोल्डी सिंह की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow