राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाखा कठूमर ने ड्यूटी नहीं लगाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भरद्वाज) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाखा कठूमर ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी नहीं लगाने की मांग की गई ज्ञापन में बताया कि जिला कलेक्टर अलवर के संशोधित आदेश 13 अप्रैल 2022 के अनुपालन में उपखंड अधिकारी कठूमर द्वारा निर्माण श्रमिकों के वर्ष 2017 उपरांत एवं 28 फरवरी 2022 तक लंबित प्रकरणों के भुगतान हेतु भौतिक सत्यापन दलों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जो कि शिक्षा विभाग के 23 अप्रैल 2003 के उन आदेशों की अवहेलना है। जिसमें शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाए जाने के आधे सरकार ने जारी किए है। शिक्षकों ने ज्ञापन में गैस जैकसन एक कार्य से मुक्त करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय कैलाश कूलवाल, प्रदीप कुमार, गोविंद सिंह, सतपाल मीणा, कालूराम मीणा, शिब्बो राम सोनी, राजेंद्र मीणा, सुनीता गुप्ता, मंजू वर्मा, कन्हैयालाल शर्मा, गिरिराज सिंह, राजेंद्र तिवारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।